Ranchi : झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने राज्य के निजी स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से वसूली जा रही फीस पर कड़ी आपत्ति जताई है। संगठन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि स्कूल एनुअल डेवलपमेंट फीस, लेट फाइन, बिल्डिंग फंड जैसे कई शुल्क जबरन वसूल रहे हैं, जिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।
उन्होंने बताया कि यह झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण संशोधन अधिनियम 2017 का उल्लंघन है, फिर भी प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। अजय राय ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के उन बयानों को भी याद दिलाया, जिनमें उन्होंने अतिरिक्त शुल्क लेने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कुछ नहीं हो रहा है।
एसोसिएशन का कहना है कि सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश सिर्फ कागजों तक सीमित रह गए हैं। अभिभावक पहले से ही महंगाई और कोरोना के बाद की आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और इस तरह की फीस वसूली उन्हें और परेशान कर रही है।
झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन की मांगें :
शिक्षा न्यायाधिकरण अधिनियम 2017 को सख्ती से लागू किया जाए
नियमों की अवहेलना करने वाले स्कूलों पर तत्काल कार्रवाई हो
एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर शुरू किया जाए, जहां अभिभावक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकें
संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्दी कोई कदम नहीं उठाया, तो राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही, सभी अभिभावकों से एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील की गई है।
Also Read : अवैध बालू तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो ट्रैक्टर जब्त
Also Read : एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन से तोड़ा नाता, DOGE विभाग से हटे
Also Read : 16वें वित्त आयोग की टीम ने CM से की मुलाकात
Also Read : आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने चित्रकूट में ली दीक्षा, रामभद्राचार्य ने गुरुदक्षिणा में मांगा POK
Also Read : पलामू में अधज’ला श’व मिलने से सनसनी, CCTV में दिखा युवक ने खुद को लगाई आ’ग
Also Read : बेकाबू होकर पलटी सवारी गाड़ी, दो की मौ’त, 10 जख्मी