जमशेदपुर: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने जिले के 25वें DC के रूप में पदभार ग्रहण किया। समाहरणालय सभागार में आयोजित एक सादे समारोह में निवर्तमान DC अनन्य मित्तल ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी।
समारोह में उप विकास आयुक्त परियोजना निदेशक आईटीडीए, एसडीएम धालभूम, एडीसी समेत कई वरीय पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मी और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कर्ण सत्यार्थी इससे पहले गुमला के उपायुक्त के रूप में कार्य कर चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि “पूर्वी सिंहभूम जैसे महत्वपूर्ण जिले की जिम्मेदारी संभालना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं जनसुनवाई को प्राथमिकता दूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। सभी वर्गों के साथ मिलकर विकास को गति दी जाएगी।”
उन्होंने सुशासन पारदर्शिता और जनहित की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
इस मौके पर निवर्तमान उपायुक्त अनन्य मित्तल ने अपने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि नवीन उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के नेतृत्व में जिला नई ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने लोकसभा व विधानसभा चुनावों के शांतिपूर्ण संचालन में सहयोग देने वाले नागरिकों, अधिकारियों, कर्मियों और मीडिया की सराहना भी की।
नए उपायुक्त ने यह भी कहा कि नई ऊर्जा और संकल्प के साथ पूर्वी सिंहभूम के विकास कार्यों को नई दिशा और गति दी जाएगी।
Also read: सरना धर्म कोड की मांग को लेकर गिरिडीह में झामुमो का जोरदार प्रदर्शन…
Also read: JAC 10th Result : हजारीबाग की गीतांजलि टॉपर, पाकुड़ की रितु सेकेंड टॉपर
Also read: जमशेदपुर में पानी की बढ़ती समस्याओं पर खुद जांच करने निकले विधायक सरयू राय…
Also read: जस्टिस तरलोक सिंह चौहान होंगे झारखंड हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस
Also read: सड़क हादसे में कान्वाई चालक की मौत, टाटा मोटर्स प्रबंधन पर जानकारी दबाने का आरोप…