Godda : अपने दोस्त के साथ जा रही एक आदिवासी महिला की आबरू लूट ली गयी। करीब 30 साल की इस महिला के साथ दो लड़कों ने गैंग रेप किया। दोनों संदेही गुनहगारों ने महिला के साथी को छुरा दिखा कर भगा दिया और फिर इस महापाप को अंजाम दिया। घटना को गोड्डा के ललमटिया थाना क्षेत्र के हरख्खा स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास बीते 24 मई को अंजाम दिया गया। पुलिस ने एक संदेही गुनहगार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं दूसरे की तलाश कर रही है। मामले को लेकर महिला ने ललमटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि वह अपने एक पुरुष दोस्त के साथ महागामा से ललमटिया होते हुए करमाटांड़ की ओर पैदल जा रही थी। रास्ते में ओवरब्रिज के पास दो लड़कों ने उन्हें रोका और छुरा के दम पर पीड़िता के दोस्त को डरा-धमका कर भगा दिया। इसके बाद दोनों ने बारी-बारी महिला की आबरू लूटी और फिर वहां से भाग निकले। पीड़िता के दोस्त ने हरख्खा गांव में ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों का गुस्सा उबाल पर आ गया। लोगों ने एक संदेही गुनहगार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इधर, आज यानी रविवार को घटना के विरोध में आदिवासी समुदाय के लोगों ने ललमटिया थाना परिसर में प्रदर्शन कर दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और कठोर सजा की मांग की। आदिवासी संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि निष्पक्ष जांच नहीं की गई, तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद हेम्ब्रम, सोनालाल टुडू, दीवान किस्कू, रमेश, वीरेंद्र, संतोष किस्कू, अजय किस्कू सहित लीलातरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने घटना पर गहरा आक्रोश जताते हुए प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, ललमटिया थानेदार के अनुसार मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उनका कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read : JPSC मुख्य रिजल्ट में आरक्षण का उल्लंघन : देवेंद्र नाथ महतो