Patna : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया है। इत बात का खुलासा लालू यादव की ट्वीट से हुआ है। लालू प्रसाद यादव के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया गया है। पोस्ट में उन्होंने कहा है कि “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।”
निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 25, 2025
लालू यादव का सख्त रुख
लालू यादव का यह कदम बताता है कि वह पार्टी में अनुशासन और नैतिकता के मुद्दे पर किसी तरह की रियायत देने के मूड में नहीं हैं, चाहे बात अपने परिवार की ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि वे हमेशा “लोकलाज और पारिवारिक मूल्यों के हिमायती” रहे हैं और पार्टी में भी इसी सोच को प्राथमिकता दी जाती रही है।
जनता और समर्थकों की प्रतिक्रिया
लालू यादव के इस फैसले की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है। कई यूजर्स ने इसे एक “नैतिक साहस का प्रतीक” बताया और कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई में निजी आचरण भी उतना ही अहम होता है। एक यूजर ने लिखा, “राजनीति में अनुशासन जरूरी है, चाहे वह किसी भी नेता का बेटा हो. तेज प्रताप का व्यवहार लंबे समय से सवालों के घेरे में था। लालू जी का फैसला पार्टी को मजबूत करेगा।”
Also Read : अब सिर्फ एक बार करें रिचार्ज, साल भर टोल फ्री यात्रा का लें मजा, जानें प्लान समेत पूरी डिटेल