Johar live desk: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जिसने एक लड़की के सपनों को चकनाचूर कर दिया। सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के कसरैलाडीह गांव की रहने वाली लक्ष्मी नाम की युवती की शादी शुक्रवार को रामनगर के बिठौरा गांव निवासी लवलेश से होनी थी। रिश्तेदार जुट चुके थे मेहंदी लग चुकी थी साज-सज्जा और खानपान की तैयारियां पूरी थीं लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हे ने “तबीयत ठीक नहीं है” कहकर बारात लाने से इनकार कर दिया।
जब लड़की वालों ने कारण जानना चाहा तो दूल्हे लवलेश ने फोन पर कहा “मैं बीमार हूं, बारात नहीं ला सकता।” यह सुनते ही दुल्हन लक्ष्मी फूट-फूट कर रोने लगी। उसने भी भावुक होकर फोन पर पूछा “सुनो जी! कब आओगे?” लेकिन जवाब आया “अब नहीं आ सकता”
परिवार ने जब अस्पताल जाकर देखा तो लवलेश को एक बेड पर लेटाया गया था लेकिन उसकी तबीयत सामान्य थी। संदेह हुआ कि यह सिर्फ बहाना है। लड़की पक्ष का आरोप है कि दूल्हे वालों ने एक लाख रुपये नकद और एक अपाचे बाइक की मांग की थी।
दुल्हन के पिता साहब दीन ने बताया कि महीनों की तैयारियां की गई थीं। लेकिन दहेज की लालच में सब कुछ तोड़ दिया गया।