जमशेदपुर: जमशेदपुर में अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला पुलिस ने अब सख्त रुख अपना लिया है। एसपी SP ने शहर के सभी थानों को निर्देश जारी करते हुए टॉप 15 सक्रिय अपराधियों की लिस्ट मांगी है। ये वे अपराधी हैं जो फायरिंग की घटनाओं, अवैध हथियार रखने, लूटपाट और छिनतई जैसे गंभीर मामलों में शामिल रहे हैं।
SP ने इन अपराधियों के खिलाफ एक व्यापक वेरिफिकेशन अभियान शुरू किया है। हर रात इन अपराधियों को थाने बुलाया जा रहा है। तीन अलग-अलग एंगल से उनकी तस्वीरें ली जा रही हैं और उनके बारे में हर आवश्यक जानकारी एकत्र की जा रही है जैसे उनका नाम, मोबाइल नंबर, स्थायी व वर्तमान पता, परिवार के सदस्यों की जानकारी उनकी संपत्ति से जुड़ी जानकारी बैंकिंग डिटेल्स और यहां तक कि उनके सोशल मीडिया हैंडल्स भी।
इस सख्ती का असर यह हो रहा है कि जैसे ही अपराधियों को पता लग रहा है कि पुलिस कोई ऐसा वेरिफिकेशन अभियान चला रही है तो या वो अपराधी अपराध की दुनिया से दूर हो रहे हैं या फिर शहर छोड़कर जा रहे हैं। पुलिस के पास इनका डिटेल्ड डेटा पहले से मौजूद होने से किसी भी घटना के बाद इनकी पहचान और गिरफ्तारी में काफी आसानी होगी इन्हें ट्रैक करने के लिए। अब तक कुल 233 अपराधियों की सूची तैयार की जा चुकी है।
Also read: चेपापुल में नो पार्किंग को लेकर दो टेंपो चालकों के बीच खूनी संघर्ष…
Also read: रांची में बस कंडक्टर गिरफ्तार, दो साल से था फरार
Also read: जनता दल यूनाइटेड की हुई बैठक, दर्जनों लोगों ने ग्रहण की जदयू की सदस्यता…