Bihar : पटना-राजगीर टूरिस्ट वे पर तेज रफ्तार हाईवा ने बजरंगबली के मंदिर को टक्कर मार दी, जिससे मंदिर परिसर को भारी क्षति हो गई। यह हादसा शनिवार की सुबह तेलमर थाना क्षेत्र में हुआ। ड्राइवर को झपकी आने के कारण वाहन पर नियंत्रण खो गया।
स्थानीय निवासी और पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी विक्की कुमार ने बताया कि करौटा की तरफ से आ रहा हाईवा मंदिर से टकरा गया। मंदिर के अंदर स्थापित बजरंगबली की मूर्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन मंदिर में मौजूद तेलमर के सागर बिंद दीवार के नीचे दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हाईवा टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खड़ी एक अन्य गाड़ी से टकरा गया, जिससे वह पलट गया । घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में लिया। ड्राइवर ने बताया कि झपकी लगने के कारण वाहन पर नियंत्रण खो गया था। तेलमर थाना अध्यक्ष शत्रुघन कुमार शाह ने कहा कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read : मशहूर एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर
Also Read : रिफाइन भरा टैंकर अनियंत्रित होकर घाटी में पलटा, फिर…