Andaman : भारत सरकार ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पास बंगाल की खाड़ी और अंडमान समुद्र के ऊपर के एक खास हिस्से में 23 और 24 मई को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक तीन-तीन घंटे के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने का ऐलान किया है. इस दौरान कोई भी नागरिक विमान उस इलाके से नहीं उड़ सकेगा. यह जानकारी NOTAM (Notice to Airmen) के ज़रिए दी गई है.
क्यों लगाई गई है पाबंदी?
हालांकि NOTAM में साफ नहीं बताया गया है कि यह पाबंदी किस कारण लगाई गई है, लेकिन इससे पहले जब इस इलाके में ऐसी ही सूचनाएं जारी की गई थीं, तब भारत ने वहां मिसाइल परीक्षण किए थे. उदाहरण के तौर पर-
- जनवरी 2025 में ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण यहीं से हुआ था.
- अप्रैल 2024 में एयर लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण हुआ था.
- मार्च 2022 में ब्रह्मोस मिसाइल की रेंज बढ़ाकर परीक्षण किया गया था.
इस बार भी जिस तरह से तीन घंटे का समय तय किया गया है, पूरा हवाई क्षेत्र सभी ऊंचाइयों (नीचे से लेकर आसमान की ऊंचाई तक) के लिए बंद किया गया है, और कोई वैकल्पिक रूट भी नहीं दिया गया है – यह सभी बातें इशारा करती हैं कि संभवतः कोई बड़ा मिसाइल या हथियार प्रणाली का परीक्षण किया जा सकता है.
कितनी उड़ानों पर असर?
इस हवाई पाबंदी का असर करीब 9 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पड़ेगा, क्योंकि यह इलाका कई फ्लाइट रूट्स के बीच में आता है.
क्या कह रही हैं सरकारी एजेंसियां?
इस मामले में जब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, रक्षा मंत्रालय, DRDO और ISRO से संपर्क किया गया, तो अब तक किसी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.
इस तरह की बड़ी और ऊंचाई की सीमा के बिना की गई हवाई क्षेत्र बंदी आमतौर पर तभी होती है जब कोई संवेदनशील या खतरनाक सैन्य गतिविधि की जा रही हो, जिससे नागरिक विमानों को पूरी तरह दूर रखना जरूरी होता है. अब सबकी नजर 23-24 मई पर टिकी है, जब साफ हो सकता है कि वाकई में भारत कोई नया मिसाइल परीक्षण करने जा रहा है या नहीं.
क्या होता है NOTAM?
NOTAM एक आधिकारिक सूचना होती है जो पायलटों और एयरलाइन कंपनियों को बताती है कि किसी इलाके में उड़ान को लेकर क्या पाबंदियाँ हैं. इसमें ये ज़रूरी नहीं होता कि हर बार पूरी जानकारी दी जाए कि किस वजह से हवाई क्षेत्र बंद किया जा रहा है.
Also Read : अमेरिका ने हार्वर्ड पर कसा शिकंजा, विदेशी छात्रों के दाखिले पर रोक