Ranchi : देश के मेट्रो शहर मुंबई में कोरोना के नए संदिग्ध वेरिएंट के मरीज पाए जाने के बाद झारखंड की राजधानी रांची में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. इस संदर्भ में रांची सदर अस्पताल की तैयारियों और आम लोगों की प्रतिक्रियाओं को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है.
सदर अस्पताल पूरी तरह सतर्क और तैयार : डॉ. विमलेश कुमार
रांची सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विमलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में झारखंड, विशेष रूप से रांची में कोरोना के नए वेरिएंट का कोई संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा, “हालांकि अभी तक कोई केस नहीं है, लेकिन हम पूरी तरह से सतर्क और तैयार हैं. 2020 में जो अनुभव मिला, उससे हमने काफी कुछ सीखा है.” उन्होंने आगे बताया कि अस्पताल में कोरोना के किसी भी वेरिएंट से निपटने की पूरी व्यवस्था मौजूद है. ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, और अगर किसी प्रकार की आपदा आती है तो उससे निपटने के लिए सभी संसाधन और स्टाफ तैयार हैं.
आम लोगों ने भी जताई चिंता
वहीं आम लोगों ने भी 2020 की भयावह स्थिति को याद करते हुए सतर्क रहने की अपील की है. नागरिकों का कहना है कि “पिछली बार जब कोरोना फैला था तो हम लोग घरों से नहीं निकल पा रहे थे. अब जबकि देश के अन्य शहरों से नए वेरिएंट की खबरें आ रही हैं, हमें फिर से मास्क पहनने, हाथ धोने और भीड़ से बचने जैसी आदतों को अपनाना चाहिए.”
देश में अभी कहां कितने एक्टिव कोविड केस?
19 मई के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में एक्टिव कोविड केस 5 हैं. गुजरात में 7, हरियाणा में 1, कर्नाटक में 13, केरल में 95, महाराष्ट्र में 56, पुडुचेरी में 10, राजस्थान में दो, सिक्किम में एक, तमिलनाडु में 66 और पश्चिम बंगाल में कोविड का एक मामला दर्ज है.
Also Read : टेक्निकल असिस्टेंट के 942 पदों पर भर्ती… जानें डिटेल्स