जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी कोचाकुली बस्ती में सोमवार की सुबह पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान किरायेदार के घर से एक देशी पिस्टल बरामद की गई, जिसे आलमीरा में छिपाकर रखा गया था।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता में बताया कि थाना प्रभारी मो. फैज अहमद को सुबह 8:45 बजे गुप्त सूचना मिली कि कोचाकुली निवासी कृष्ण सिंकू के मकान में रहने वाला किरायेदार दीपक साहू उर्फ भगना अपने पास अवैध आग्नेयास्त्र रखे हुए है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा और उसके घर से 7.65 एमएम की पिस्टल बरामद की।पूछताछ के दौरान दीपक ने बताया कि उसने यह पिस्टल तीन महीने पहले बागबेड़ा डीबी रोड के पास दुर्गाबाड़ी मैदान में रहने वाले अपने परिचित अजय कुमार से 30 हजार रुपये में खरीदी थी। उसका इरादा हरहरगुट्टू के मुखिया छोटराय मुर्मू की हत्या करने का था। दीपक की सूचना पर पुलिस ने अजय कुमार को भी हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में अजय कुमार ने भी हथियार बेचने की बात स्वीकार की। सिटी एसपी के अनुसार, अजय का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से रहा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
Also read: झारखंड वासियों के लिए खुशखबरी, PDS सिस्टम से मिलेगा समय पर राशन…
Also read: झारखंड के अस्पतालों में नहीं मिल रहा आयुष्मान का लाभ! हैरान-परेशान हो रहे मरीज
Also read: डिमना लेक हादसा : एक किशोर की मिली लाश, दूसरे की तलाश जारी
Also read: क्राइम कंट्रोल को लेकर रेस हुए SSP, फोर्स के साथ किया पैदल मार्च