Ranchi : UG कोर्स 2025 सेशन के लिए रांची के प्रमुख कॉलेजों में कल से चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। स्टूडेंटस विभिन्न कॉलेज में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के विषयों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
NEP के तहत चार वर्षीय डिग्री कोर्स
इस सत्र से सभी कॉलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत चार वर्षीय स्नातक कोर्स संचालित किए जा रहे हैं, जबकि वोकेशनल कोर्स तीन वर्षों के होंगे। वोकेशनल विषयों के लिए कई कॉलेज अपने स्तर पर नामांकन की प्रक्रिया चलाएंगे।
DSPMU में 4,555 सीटें
डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) में कुल 44 कोर्स के लिए 4,555 सीटें उपलब्ध हैं। इनमें बीए के 24 विषय, बीएससी के 6 विषय, बीकॉम और 13 वोकेशनल विषय शामिल हैं।
अन्य कॉलेजों की स्थिति
- गोस्सनर कॉलेज: 3,000+ सीटें
- एसएस मेमोरियल कॉलेज: 2,870 सीटें
- वीमेंस कॉलेज: 27 विषयों में नामांकन होगा
संत जेवियर्स कॉलेज में रजिस्ट्रेशन शुरू
संत जेवियर्स कॉलेज, रांची में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। कॉलेज की वेबसाइट के माध्यम से बीए, बीएससी, बीकॉम और वोकेशनल विषयों में 30 कोर्स के लिए आवेदन किया जा सकता है। यहां 3,000 से अधिक सीटें हैं।
Also Read : बिहार के छह IPS अधिकारी का हुआ ट्रांसफर… देखें LIST