Patna : पटना जिले में आज यानी शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ‘बिहार सरकार’ लिखी स्विफ्ट डिजायर और एक स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में कुल आठ लोग जख्मी हो गए, जिनमें एक महिला और एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है. घटना बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र के पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर करजान पुल के पास की है.
मिली जानकारी के अनुसार करजान पुल में NHAI द्वारा लगाए जा रहे होर्डिंग्स के चलते सड़क को अस्थायी रूप से वनवे कर दिया गया था. इसी दौरान यह टक्कर हुई. स्कॉर्पियो में सवार मुंगेर के असरगंज प्रखंड पंचायत अधिकारी का परिवार एक शादी समारोह से लौट रहा था. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सभी जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया. बाकी पांच जख्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया.
पुलिस की कार्रवाई
112 के अधिकारी रामनंदन प्रसाद ने मीडिया को बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. हादसे में बिखरे सामान (जिसमें सोने के गहने भी शामिल हैं) को थाने में जमा कर दिया गया है.
तीसरे वाहन की टक्कर का भी दावा
स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि दो वाहनों की टक्कर के तुरंत बाद एक तीसरी गाड़ी ने भी पीछे से ठोकर मारी और मौके से फरार हो गई. हालांकि, तीसरे वाहन की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. जख्मियों का इलाज फिलहाल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में जारी है, जहां महिला और बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं.
Also Read : MP सुधाकर सिंह का बड़ा आरोप : दस हजार करोड़ के टेंडर में पहले कमीशन, फिर काम