Palamu : पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के बाघामाड़ा गांव स्थित बोहला टोला में शुक्रवार देर रात एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान 55 वर्षीय विमला देवी, पति हरि भुइयां के रूप में हुई है।
घर के बाहर सो रही थी महिला
मृतका का बेटा राकेश कुमार भुइयां ने बताया कि उनकी मां रोज की तरह घर के बाहर सो रही थीं। रात करीब 11 बजे कुछ अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। गोली कान के पास लगी और दूसरी ओर से निकल गई। विमला देवी ने तड़पते हुए मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटनास्थल से मिला गोली का खोखा
पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ है। परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त घर के अन्य सदस्य एक शादी समारोह में गए हुए थे और आसपास के गांव में भी बारात आई हुई थी। ऐसे में अपराधियों ने घर खाली पाकर वारदात को अंजाम दिया। चश्मदीदों के अनुसार, घटना के बाद दो लोग घर के पीछे नदी की ओर भागते देखे गए।
जमीन विवाद की आशंका
परिजनों ने घटना के पीछे जमीन विवाद की आशंका जताई है। हालांकि उनका कहना है कि मृतका और परिवार के अन्य सदस्यों की किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं थी।
पुलिस ने शुरू की जांच
इंस्पेक्टर द्वारिका राम ने बताया कि महिला को गोली मारकर हत्या की गई है और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार और सुशील उरांव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया गया। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
Also Read : पटना एयरपोर्ट पर युवक के बैग में मिला जिंदा कारतूस
Also Read : बिहार के सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक हटी