Ranchi : रांची DC मंजूनाथ भजंत्री ने दोहरी जमाबंदी मामला में कांके CO के खिलाफ मिली शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच का जिम्मा रांची एसडीओ को सौंपा दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि जांच एक सप्ताह के भीतर पूरी कर रिपोर्ट डीसी को सौंपी जाए। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला :
कांके अंचल के सीओ (अंचल अधिकारी) जयकुमार राम पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं। इस बार पिठौरिया निवासी मुस्तफा अंसारी ने रांची के उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री को शिकायत सौंपी है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि सीओ ने निजी स्वार्थ में आकर एक ही जमीन की दोहरी जमाबंदी कर दी है।
मुस्तफा अंसारी का कहना है कि 3 अप्रैल 2025 को सीओ जयकुमार राम ने लेन-देन के आधार पर जमीन की दोहरी जमाबंदी सलीमा खातून के नाम से कर दी, जो पूरी तरह गलत है। इस जमीन का लगान रसीद जारी करने का भी आदेश दिया गया है।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि कुछ जमीन दलालों ने विवादित जमीन पर कब्जा कर उसे बेचने की कोशिश की। इस दौरान जमीन मालिकों के साथ मारपीट भी हुई। मामला अनुमंडल न्यायालय में विचाराधीन है और यथास्थिति बनाए रखने का आदेश भी मौजूद है।
इससे पहले भी कांके अंचल और सीओ जयकुमार राम को लेकर कई शिकायतें मिलती रही हैं। यहां तक कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) भी कांके अंचल के कुछ मामलों की जांच कर रहा है।
बता दें की इस मामले में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने DC मंजूनाथ भजंत्री को पत्र लिखकर CO के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकारी पद का दुरुपयोग कर निजी स्वार्थ के लिए जमीन की दोहरी जमाबंदी कराई गई है, जो पूरी तरह अवैध है। मरांडी ने इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी अधिकारी को निलंबित करने और उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने ऐसे मामलों में पारदर्शिता बनाए रखने पर भी जोर दिया है। जिसके बाद DC ने मामले को संज्ञान में लेते हुए SDO को जांच का आदेश दिया है।
Also Read : पटना एयरपोर्ट पर युवक के बैग में मिला जिंदा कारतूस
Also Read : बिहार के सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक हटी
Also Read : CM नीतीश आज महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा को दिखाएंगे हरी झंडी
Also Read : जम्मू-कश्मीर: 19 मई से फिर खुलेंगे सीमावर्ती इलाके के स्कूल