Ranchi : गर्मी की छुट्टियों और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रांची रेल मंडल ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला लिया है। प्रतीक्षा सूची में फंसे यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। ट्रेन संख्या 18611 रांची-वाराणसी एक्सप्रेस में 15 और 17 मई को द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा। इसी तरह, ट्रेन संख्या 07051 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल (वाया रांची) में 17 मई से 28 जून तक स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
वहीं, ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल (वाया रांची) में 20 मई से 1 जुलाई तक एक स्लीपर कोच बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा, ट्रेन संख्या 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल (वाया रांची) में 19 मई से 30 जून तक एक एसी-3 टियर और एक एसी-2 टियर कोच जोड़े जाएंगे। ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल (वाया रांची) में भी 20 मई से 3 जुलाई तक यही सुविधा दी जाएगी। रेलवे ने संकेत दिया है कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए भविष्य में और ट्रेनों में भी कोच बढ़ाए जा सकते हैं।
Also Read : 200 की बीयर अब मिलेगी सिर्फ 50 रुपए में
Also Read : जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनका’उंटर, तीन आतंकी ढेर
Also Read : मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती