Johar Live Desk : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए अपनी नई फिल्म हाउसफुल 5 के साथ तैयार है। हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के नए गाने ‘दिल ए नादान’ का टीजर शेयर किया है। टीजर में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा जबरदस्त डांस मूव्स और ग्लैमरस लुक में नजर आ रहे हैं।
अक्षय ने टीजर शेयर करते हुए लिखा – “कल होगा दिल थोड़ा बेईमान… दिल ए नादान के साथ”। उन्होंने यह भी बताया कि यह गाना पूरा 15 मई को रिलीज किया जाएगा। हाउसफुल 5 एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसे तरुण मनसुखानी ने लिखा और निर्देशित किया है। इसका निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है। 5 जून 2025 को हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन, नरगिस, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे सितारे नजर आएंगे।
View this post on Instagram
Also Read : प्रधानमंत्री जन मन योजना को मिली मंजूरी, झारखंड के इस जिलों में बनेंगी 259 ग्रामीण सड़कें
Also Read : उर्फी जावेद का Cannes सपना रहा अधूरा, सोशल मीडिया पर शेयर कर बताई वजह