Johar Live Desk : ग्रीस के क्रीट द्वीप में आज यानी बुधवार सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई. स्थानीय समयानुसार सुबह-सुबह आए इस भूकंप से लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. झटकों की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसका असर मिस्र, इजरायल और आसपास के क्षेत्रों तक महसूस किया गया.
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार भूकंप की गहराई 83 किलोमीटर (52 मील) थी. जिससे इसका प्रभाव व्यापक क्षेत्र में महसूस किया गया. मिस्र में भी भूकंप के झटकों की पुष्टि वहां के नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोनॉमी एंड जियोफिजिक्स ने की है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में भारी दहशत का माहौल देखा गया. कई लोग नींद से जागकर सीधे सड़कों पर निकल आए.
मैक्सिको और पाकिस्तान में भी झटके
इससे पहले मैक्सिको में भी एक मध्यम तीव्रता का भूकंप आया था. जिसकी तीव्रता 5.5 मापी गई. वहां भी किसी प्रकार की क्षति की कोई खबर नहीं है. वहीं सोमवार को पाकिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई थी.
Also Read : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज