New Delhi : विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार अब वे विशेष रूप से तैयार की गई बुलेटप्रूफ कार में यात्रा करेंगे. यह निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव के बाद लिया गया है. दिल्ली स्थित उनके आवास के आसपास भी सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया गया है. जयशंकर पहले से ही जेड श्रेणी की सुरक्षा में हैं. जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 33 सशस्त्र कमांडो द्वारा 24 घंटे प्रदान की जाती है.
पहले ‘वाई’ और अब ‘जेड’ श्रेणी सुरक्षा
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में जयशंकर की सुरक्षा श्रेणी को ‘वाई’ से बढ़ाकर ‘जेड’ किया गया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस के बजाय CRPF ने उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली थी. अब बढ़े हुए खतरे को देखते हुए और सुरक्षा उपाय किए गए हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद फैसला
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात काफी तनावपूर्ण हो गए थे. भारत ने जवाबी कार्रवाई में 14 पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. जिसके बाद पाकिस्तान ने 10 मई को सीजफायर का प्रस्ताव रखा. हालांकि, कुछ ही घंटों में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
210 से अधिक VIP की सुरक्षा कर रही CRPF
वर्तमान में CRPF देश भर में 210 से अधिक VIP को सुरक्षा प्रदान कर रही है. जिनमें गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दलाई लामा, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हैं. जयशंकर को मिली नई सुरक्षा व्यवस्था इस बात का संकेत है कि भारत सरकार अपने वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है.
Also Read : IPL 2025 : प्लेऑफ की रेस में MI, RCB और GT मजबूत, लेकिन नया ट्विस्ट बाकी