New Delhi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह नियुक्ति मंगलवार को जारी एक आधिकारिक आदेश के माध्यम से की गई. डॉ. अजय कुमार की नियुक्ति प्रीति सूदन का कार्यकाल 29 अप्रैल को समाप्त होने के बाद की गई है.
डॉ. अजय कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1985 बैच के अधिकारी हैं और केरल कैडर से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने 23 अगस्त 2019 से 31 अक्टूबर 2022 तक भारत सरकार के रक्षा सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दीं. नियमों के अनुसार, वह अक्टूबर 2027 तक इस संवैधानिक पद पर बने रह सकते हैं, क्योंकि UPSC अध्यक्ष का कार्यकाल अधिकतम छह वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक होता है.
अनुराधा प्रसाद बनीं UPSC की नई सदस्य
इस बीच पूर्व नौकरशाह अनुराधा प्रसाद ने UPSC की सदस्य के रूप में शपथ ली है. वह 1986 बैच की भारतीय रक्षा लेखा सेवा (IDAS) की अधिकारी हैं. उन्होंने गृह मंत्रालय के तहत अंतर-राज्य परिषद सचिवालय की सचिव के रूप में कार्य किया था. शपथ ग्रहण समारोह में आयोग के वरिष्ठतम सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राज शुक्ला ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. अनुराधा प्रसाद ने अपने प्रशासनिक कार्यकाल में केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई. सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने दिल्ली सरकार की पुलिस शिकायत प्राधिकरण में सदस्य के रूप में भी योगदान दिया.
UPSC की भूमिका और संरचना
UPSC भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है. यह आयोग एक अध्यक्ष और अधिकतम दस सदस्यों से मिलकर बनता है. वर्तमान में आयोग में दो सदस्यों के पद रिक्त हैं.
Also Read : धुर्वा डबल मर्डर मामले में मृतकों की हुई शिनाख्त, बड़े पिता के निधन की सूचना देने आए थे रांची