Sarhasa : सहरसा जिले में एक पांच वर्षीय बच्चे की गला घोंटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मृतक की शिनाख्त चंदौर गोठ वार्ड नंबर चार निवासी मनीष यादव के बेटे अंकुश कुमार (पांच वर्षीय) के तौर पर की गई है. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र की है. इस हादसे के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और घोघन स्थान चंदौर के समीप बैजनाथपुर सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम से ही अंकुश अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने बच्चे की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. आज यानी मंगलवार की सुबह अंकुश का शव सौरबाजार के घोघन स्थान से करीब दो सौ मीटर पश्चिम स्थित एक आम बगीचे में मिला. शव के गले पर घोटने के निशान थे जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उसकी हत्या की गई है. घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आकर सड़कों पर उतर आए और मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. उन्होंने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
सूचना मिलने पर सौरबाजार थाना के थानेदार अजय कुमार पासवान स्पॉट पर पहुंचे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जाम को शांत कराया. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान तथा गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं.
Also Read : CBSE 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी
Also Read : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने वृंदावन में संत प्रेमानंद से लिया आशीर्वाद