Sarhasa : सहरसा जिले में नाला निर्माण को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां एक युवक पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की शिनाख्त श्याम यादव के तौर पर की गई. इस घटना में उनके पिता लखुरन यादव भी जख्मी हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गौरदह पंचायत के चौराही वार्ड नंबर 03 निवासी श्याम यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना सलखुआ थाना क्षेत्र की है.
परिजनों ने बताया कि श्याम यादव खेती करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. पिता लखुरन यादव ने बताया कि सोमवार को वे अपनी निजी जमीन पर चापाकल के पानी की निकासी के लिए नाला बना रहे थे. इसी बात को लेकर पड़ोस में रहने वाले उनके भतीजे और अन्य लोगों से विवाद हो गया. उनके चचेरे भतीजे श्याम यादव, शत्रुघन यादव, रामदास यादव और कुछ अन्य लोगों ने जमीन पर अपना दावा करते हुए नाला निर्माण का विरोध किया. लखुरन ने बताया कि विरोध के दौरान उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. जब मेरा बेटा श्याम बीच-बचाव करने आया, तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बेतरह जख्मी होकर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा.
परिजन तुरंत श्याम को सहरसा सदर अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद उन्हें सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. देर शाम श्याम की मौत के बाद परिजन उनके शव को लेकर सहरसा सदर अस्पताल पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. सलखुआ थाना प्रभारी विशाल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिल चुकी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, सदर थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
Also Read : शहीद जवान रामबाबू प्रसाद का पार्थिव शरीर आज पहुंच सकता है सिवान