Bihar : बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर प्रखंड के मठिया गांव में अवैध खनन की सूचना पर गई वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में फॉरेस्टर बृजलाल कुमार बैठा सहित 7 वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। माफियाओं ने सरकारी वाहन और कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी तोड़ डाले। घटना की पुष्टि गोवर्धना रेंजर सत्यम कुमार ने की है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि मठिया गांव में अवैध खनन हो रहा है। इसके बाद सुबह करीब 5 बजे फॉरेस्टर बृजलाल कुमार बैठा के नेतृत्व में टीम मौके पर छापेमारी करने पहुंची। जैसे ही टीम ने खनन कार्य को रोकने की कोशिश की, माफियाओं ने उन पर अचानक धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
हमले के बाद माफिया मौके से फरार हो गए। घायल वनकर्मियों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। रेंजर सत्यम कुमार ने बताया कि माफियाओं की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा कि वन विभाग जंगल और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह की घटनाएं विभाग का मनोबल नहीं गिरा सकतीं। दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Also Read : कारोबारी का अपहरण, 20 लाख की फिरौती मांग कर दी हत्या की धमकी