Patna : राजधानी पटना में एक ATM की तकनीकी गड़बड़ी ने एक युवक के सामने अनोखा मौका खड़ा कर दिया. लेकिन उस युवक की ईमानदारी और सूझबूझ ने न केवल एक बड़ी गड़बड़ी को उजागर किया, बल्कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को लाखों रुपये के संभावित नुकसान से भी बचा लिया. मामला शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित IGIMS के पास स्थित PNB के ATM का है. एक युवक अपने परिजन के इलाज के सिलसिले में अस्पताल आया था और रुपये निकालने ATM पहुंचा. लेकिन जैसे ही उसने पैसे निकाले, वह हैरान रह गया. 100 रुपये की जगह 500 रुपये के नोट और 500 रुपये की जगह 100 रुपये के नोट निकल रहे थे.
थोड़ी देर के लिए असमंजस में पड़े युवक ने लालच में न पड़ते हुए शास्त्री नगर थाना को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमर कुमार मौके पर पहुंचे और तत्काल ATM को बंद करवाया. थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी बैंक शाखा प्रबंधक को दी, जो तत्काल मौके पर पहुंचे. बैंक की तकनीकी टीम ने जांच कर पुष्टि की कि ATM में नोटों की फीडिंग में गड़बड़ी हो गई थी. इसके बाद ATM को लॉक कर दिया गया और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है. बैंक प्रबंधन का कहना है कि इस तकनीकी चूक के पीछे किसी की लापरवाही है या मशीन की त्रुटि, इसका पता लगाया जा रहा है. दोषी पाए जाने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
Also Read : PM मोदी आज रात देश को करेंगे संबोधित