Jamui : जमुई जिले में आज यानी सोमवार एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना बरहट थाना क्षेत्र के मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य सड़क की है. जहां एक तेज रफ्तार और बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक बेतरह जख्मी हो गया.
घटना बिशनपुर माणुसघट्टा पुल के पास उस समय हुई जब तीन युवक बरियारपुर गांव में एक दोस्त की शादी से लौट रहे थे. मृतकों की शिनाख्त सौरभ कुमार (18 वर्षीय) और उसके चचेरे भाई आयुष उर्फ गोलू (15 वर्षीय) के रूप में हुई है. वहीं प्रिंस कुमार (19 वर्षीय) जो आयुष का बड़ा भाई है, बेतरह जख्मी हो गया है. उसे पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया.
हादसे की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. स्पॉट पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को अस्पताल पहुंचाया और दोनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही बसमता गांव में मातम का माहौल छा गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मलयपुर थाना के अवर निरीक्षक डीके सिंह ने बताया कि पीड़ितों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है.
Also Read : बारातियों की गाड़ी पेड़ से टकराई, दो की मौत, चार घायल
Also Read : 10 लाख का इनामी खलिस्तानी आतंकी मोतिहारी से गिरफ्तार
Also Read : CM हेमंत ने कल्पना सोरेन संग किया नए मुख्यमंत्री आवास का शिलान्यास
Also Read : BREAKING : सारंडा के जंगल में IED ब्लास्ट, घायल जवान को एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची
Also Read : टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया कोहली ने, कहा – अपने करियर को हमेशा देखूंगा मुस्कुराते हुए