Chatra : चतरा जिला में दिनदहाड़े एक अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने जमीन कारोबारी बंधु यादव को गोलियों से छलनी कर दिया. घटना बीती देर रात चतरा-डोभी मुख्य मार्ग (एनएच 22) पर डीएवी स्कूल के समीप बभने शिव मंदिर के पास की है. वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार हथियारों से लैस बाइक सवार अपराधियों ने बंधु यादव के पेट और छाती पर करीब आधा दर्जन गोलियां दागीं. गोली लगने के बाद वह बेतरह जख्मी हो गए.
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी बंधु यादव को त्वरित इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया है. सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि बंधु यादव एक जमीन कारोबारी हैं और प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश या जमीन विवाद का प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है. फिलहाल बंधु यादव की हालत नाजुक बनी हुई है.
Also Read : धुर्वा में दो की गला रेत कर निर्मम ह’त्या, पुलिस जुटी शिनाख्त करने में
Also Read : ट्रक-ट्रेलर की भीषण टक्कर में 13 की मौ’त, 11 जख्मी