Johar Live Desk : टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। वे लगातार देशभक्ति दिखाते हुए ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन कर रही हैं। हाल ही में पहलगाम हमले के बाद हिना ने उन लोगों को निशाना बनाया था जो धर्म के नाम पर हिंसा फैला रहे हैं। लेकिन अपने देश के लिए प्यार और समर्थन दिखाने के कारण हिना को सोशल मीडिया पर नफरत और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्हें गालियां दी जा रही हैं और उनकी बीमारी को भी विवाद में घसीटा जा रहा है। उन्होंने लिखा, “मुझे बॉर्डर पार से हमेशा प्यार मिला है। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद मेरे देश का समर्थन करने पर कई लोगों ने मुझे गालियां दीं, मुझे अनफॉलो किया और अश्लील बातें कही। मेरे धर्म और बीमारी का मजाक उड़ाया गया।”
हिना ने आगे लिखा, “मैं आपसे मेरे देश का समर्थन करने की उम्मीद नहीं करती, लेकिन इंसानियत की उम्मीद जरूर करती हूं। अगर मैं भारतीय नहीं हूं, तो मैं कुछ भी नहीं हूं। मैं हमेशा एक भारतीय रहूंगी।” हिना खान ने साफ कहा कि उन्हें ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने लिखा, “मुझे अनफॉलो करो, मुझे परवाह नहीं। मैंने सिर्फ अपने देश का समर्थन किया है और करती रहूंगी। जय हिंद।”
Also Read : 105 मरीजों का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन, नेत्र ज्योति पखवाड़ा के तहत इलाज जारी