Johar Live Desk : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सहायक लोको पायलट (ALP) के 9970 पदों के लिए आवेदन की आखिरी तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक उम्मीदवार 19 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान 21 मई 2025 तक किया जा सकता है। इसके अलावा, फॉर्म में त्रुटि सुधारने के लिए 22 से 31 मई 2025 तक का समय मिलेगा। इसके लिए 18 से 30 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है। वहीं आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों के पास मैट्रिकुलेशन/SSLC के साथ संबंधित ट्रेड में ITI या 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। सामान्य, OBC, EWS को 500 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे। वहीं, SC, ST, महिला, ट्रांसजेंडर, EBC, पूर्व सैनिक 250 रुपये।
चयन प्रक्रिया
- CBT-1 : 60 मिनट में 75 प्रश्न, 1/3 नकारात्मक अंकन
- CBT-2 : 2 घंटे 30 मिनट में 175 प्रश्न, 1/3 नकारात्मक अंकन
- CBAT: कोई नकारात्मक अंकन नहीं
- दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण
ऐसे करे आवेदन
- RRB की आधिकारिक वेबसाइट (www.rrbcdg.gov.in) पर जाएं।
- “New Registration” पर क्लिक करें और जानकारी भरें।
- आवेदन पत्र में सभी जानकारी भरें।
- पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का इस्तेमाल करें।
- आवेदन सबमिट करें और प्रिंट आउट लें।
Also Read : आतंकी हमले को युद्ध मानेगा भारत, पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी