Sahebganj : झारखंड के साहिबगंज जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक को बच्चा चोर समझकर भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। यह घटना 26 अप्रैल को हुई, जब बिहार के भागलपुर जिले के एकडरा गांव के निवासी रंजू उर्फ रंजन सोनी (32) झारखंड के बोरियो इलाके में मोतियों की माला बेचने आया था।
रंजू जब दुर्गाटोला पंचायत के आसनबोना गांव पहुंचा, तो कुछ लोगों ने उस पर बच्चा चोर होने का शक जताया। देखते ही देखते, अफवाह फैल गई और गुस्साई भीड़ ने रंजू को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। रंजू की चीखें सुनने वाला कोई नहीं था, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद, ग्रामीणों ने सबूत मिटाने के लिए उसकी लाश को जंगल में छिपा दिया।
जब रंजू के परिजन कई दिनों तक उससे संपर्क नहीं कर पाए, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की और आसनबोना गांव पहुंचे। वहां उन्हें सच्चाई का पता चला। इसके बाद, परिजनों ने बोरियो थाना जाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को जंगल से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस निरीक्षक नुनुदेव रॉय और थानेदार प्रभारी पंकज वर्मा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जिसने मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई राहुल कुमार की शिकायत पर 10 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Also Read : सुपौल में ट्रक और बाइक की टक्कर में दो की मौ’त
Also Read : मुंशी की ह’त्या कर गाड़ियों में लगायी थी आ’ग, पांच नक्सली गिरफ्तार
Also Read : सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन को गोलमुरी पुलिस लाइन में दी गयी भावभीनी विदाई
Also Read : कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी समेत तीन CBI की हिरासत में, सुनाई गयी सात साल की सजा
Also Read : CCL के मुख्य सतर्कता अधिकारी ने तकनीकी व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण