Bokaro : बोकारो जिला के एक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक के द्वारा गुरु-शिष्या के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। इल्जाम है कि विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक ने छात्राओं के साथ अश्लील भाषा का प्रयोग करने के साथ-साथ, छात्राओं को बैड टच भी किया है। मामला बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नैनाटांड़ का है।
जब इस मामले की जानकारी छात्राओं ने अपने अभिभावकों को दी, तो आक्रोशित होकर अभिभावक, ग्रामीणों को साथ लेकर विद्यालय पहुंच गए, और आरोपी शिक्षक पर कार्यवाही करने की मांग करने लगे। हंगामा बढ़ता देख आरोपी शिक्षक अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। फिर छात्राओं ने भी गुस्से में आकर आरोपी शिक्षक पर चप्पल जड़ दिया।
क्या है मामला :
गोमिया प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नैनाटांड़ में कार्यरत शिक्षक कुंजलाल राम पर विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उक्त शिक्षक के द्वारा उनके बच्चियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता था। बच्चियों से उनकी मां का मोबाइल नंबर भी मांगा जाता था। इतना ही नहीं, उक्त शिक्षक के द्वारा बच्चियों के साथ बैड टच भी किया जाता था। ऐसे में उक्त शिक्षक को विद्यालय से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। ये कहते हुए अभिभावक, आरोपी शिक्षक पर कार्यवाही करने की मांग करते हुए विद्यालय में हंगामा करने लगे। मामला बढ़ता देख आरोपी शिक्षक कुंजलाल राम ग्रामीणों के बीच पहुंचकर छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से माफी मांगते हुए, दुबारा ऐसी गलती न करने की बात कहने लगा। ऐसा देख छात्राओं ने भी गुस्से में आकर शिक्षक पर चप्पल जड़ दिया। अंत मे अभिभावकों ने ग्रामीणों की सहमति पर आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग करने के लिए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका को आवेदन दिया है।
Also Read : रुक्का डैम क्षेत्र में जंगली हाथी के दिखने से इलाके में दहशत
Also Read : अलकतरा घोटाला: बिहार के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन समेत पांच दोषियों को हाईकोर्ट से राहत