जमशेदपुर: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित प्रधानटोला में सोमवार को जलापूर्ति पाइपलाइन बिछाने के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। खुदाई के दौरान दो मजदूर गहरे गड्ढे में गिर गए और ढही मिट्टी में दब गए। हादसे में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान 26 वर्षीय कृष्णा बास्के के रूप में हुई है, जो पहली बार मजदूरी करने गया था। वहीं, घायल युवक का नाम पंचू बताया गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार गीली मिट्टी की वजह से खुदाई के दौरान गड्ढा अचानक धंस गया, जिससे दोनों मजदूर नीचे दब गए। कृष्णा की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई।
लोगों ने हादसे के लिए ठेकेदार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है और ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
Also read: वक्फ संशोधन कानून : SC की सुनवाई एक बार फिर टली, अगली सुनवाई कब… जानें
Also read: जमशेदपुर में युवक की रहस्यमय मौ’त परिजनों को ह’त्या की आशंका…