Johar Live Desk : दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इस वक्त अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं. साथ ही क्रिकेट के नए-नए रिकॉर्ड्स की ओर बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में IPL में अपने पांच हजार रन पूरे करने के बाद, अब राहुल T20 क्रिकेट में आठ हजार रन पूरे करने के बेहद करीब हैं. इस उपलब्धि के साथ ही वे विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है.
राहुल ने अब तक IPL में 132 पारियां खेलकर 5054 रन बनाए हैं और इस दौरान वे पांच अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं— दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद. इसके अलावा वे घरेलू क्रिकेट और T20 इंटरनेशनल में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं.
T20 क्रिकेट में आठ हजार रन के करीब
केएल राहुल अब तक कुल 222 T20 पारियां खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 7957 रन बनाए हैं. यानी उन्हें आठ हजार रन तक पहुंचने के लिए केवल 43 रन और चाहिए. यह आंकड़ा आज यानी सोमवार को ही पूरा हो सकता है और राहुल के पास विराट कोहली को पीछे छोड़ने का शानदार मौका है.
T20 क्रिकेट में सबसे तेज आठ हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल के नाम है. जिन्होंने 213 पारियों में यह मुकाम हासिल किया. इसके बाद पाकिस्तान के बाबर आजम का नाम है जिन्होंने 218 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. राहुल यदि अपनी वर्तमान गति को बनाए रखते हैं, तो वे विराट कोहली को भी पीछे छोड़ देंगे. जिन्होंने आठ हजार रन पूरे करने के लिए 243 पारियां खेली थीं.
राहुल का शानदार फॉर्म
पिछले साल तक LSG (लखनऊ सुपर जायंट्स) के लिए खेल रहे थे, लेकिन इस साल उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स में कदम रखा और कप्तानी का प्रस्ताव ठुकरा दिया. उन्हें केवल एक बल्लेबाज के रूप में खेलने का मौका मिला और इसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया.
राहुल अब अक्षर पटेल की कप्तानी में खेल रहे हैं, जहां वे अपनी बल्लेबाजी पर पूरा ध्यान दे रहे हैं और लगातार मैचों में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बना रहे हैं. अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि राहुल कब आठ हजार रन का आंकड़ा पार करते हैं और विराट कोहली को पीछे छोड़ते हैं. उनके शानदार प्रदर्शन के साथ, यह बहुत जल्दी होने वाला है.
Also Read : केएल राहुल ने बेटी का नाम क्यों रखा ‘इवारा’, जानें इसके पीछे की रोचक कहानी