Johar Live Desk : भारतीय क्रिकेट टीम और दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल और उनकी पत्नी व अभिनेत्री अथिया शेट्टी 24 मार्च 2025 को माता-पिता बने. इस दिन दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 में अपने अभियान की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ की थी. कपल ने तीन हफ्ते बाद अपनी बेटी के नाम की घोषणा की – ‘इवारा’, जो संस्कृत से लिया गया है और जिसका अर्थ होता है ‘भगवान का आशीर्वाद’.
एक महीने बाद राहुल ने बताया कि उन्होंने यह नाम क्यों चुना
दिल्ली में आयोजित दिल्ली कैपिटल्स की एक टीम इवेंट में राहुल से इस नाम के बारे में पूछा गया. उन्होंने बताया, “यह नाम मुझे बस यूं ही कहीं मिल गया. एक दोस्त ने हमें कुछ बेबी नेम बुक्स भेजी थीं. हम उन पर नजर डाल रहे थे तभी मुझे ‘इवारा’ नाम दिखा. मैंने तुरंत इसका मतलब गूगल किया और मुझे यह नाम पहली नजर में ही पसंद आ गया.” राहुल ने आगे कहा, “अथिया को मनाने में थोड़ा वक्त लगा, लेकिन उनके माता-पिता को यह नाम बहुत पसंद आया और मेरे पैरेंट्स को भी. धीरे-धीरे अथिया को भी यह नाम पसंद आने लगा और हमने इसे फाइनल कर दिया.”
राहुल ने अपनी बेटी के जन्म के कारण IPL 2025 का पहला मुकाबला मिस किया था. लेकिन इसके बाद वह तुरंत टीम में लौट आए और दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम पारियां खेलीं. हालांकि उनके प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव रहा है, लेकिन टीम को उम्मीद है कि वह जल्द ही पूरी फॉर्म में लौटेंगे और प्लेऑफ की दौड़ में टीम की मदद करेंगे.
Also Read : झरिया में खदान से मिला अज्ञात श’व, ह’त्या या आत्मह’त्या की जांच में जुटी पुलिस
Also Read : डेटा यूजर्स के लिए शानदार प्लान लाया BSNL
Also Read : रांची के इस अस्पताल में पहली बार नई कैमरा तकनीक से पित्त की थैली का सफल ऑपरेशन