Chaibasa : चाईबासा जिले में अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए झारखंड सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सोमवार को चाईबासा जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के बीच स्वास्थ्य बीमा कार्ड वितरित किए गए।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्टिन कुल्लू और कोषाध्यक्ष दुर्योधन गोप ने संयुक्त रूप से बीमा कार्ड वितरित किए। बीमा कार्ड पाकर अधिवक्ताओं में खुशी और संतोष का माहौल देखने को मिला।
फादर अगस्टिन कुल्लू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना सरकार की संवेदनशीलता और अधिवक्ताओं के प्रति सम्मान को दर्शाती है। उन्होंने आशा जताई कि इससे राज्यभर के अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा मिलेगी और उनका पेशेवर जीवन और भी सुरक्षित होगा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता एन. बख्शी, अंकुर कुमार चौधरी, राजा राम गुप्ता, सुकुमार दरिपा, प्रमोद प्रसाद, सरफराज खान, संजीव ठाकुर, जयंती कुमारी, अनामिका गोप, मैगी देवगम, मधुमिता माइती, जयव्रत घोष चौधरी और बसंत केसरी सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।
Also Read : बिहार का एक और जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, पार्थिव शरीर मंगलवार को पहुंचेगा घर
Also Read : बोकारो में अज्ञात युवक की छुरा मा’रकर ह’त्या
Also Read : वन विभाग के जागते ही थम गया दलमा में शिकार
Also Read : कभी स्वीटी, कभी नेहा तो कभी बनी सीमा, 21 साल की उम्र में की 12 शादियां… सबके साथ किया कांड
Also Read : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम
Also Read : गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, जानें चेक करने का पूरा प्रोसेस