Joharlive Desk : टीवी शो इंडियन आइडल 12 के विजेता और लोकप्रिय सिंगर पवनदीप राजन बीते रात एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। वह उत्तराखंड से नोएडा जा रहे थे, तभी गजरौला क्षेत्र में उनकी कार एक खड़े कैंटर में पीछे से जा टकराई। हादसे में उनके ड्राइवर राहुल सिंह और साथी अजय मेहरा भी घायल हो गए।
हादसा रात करीब ढाई बजे चौपला चौराहा ओवरब्रिज के पास हुआ, जब ड्राइवर को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े कैंटर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी को मुरादाबाद रेफर किया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उन्हें डिडौली के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार पवनदीप की दोनों टांगों में फ्रैक्चर हुआ है और उनके सिर में भी चोट आई है। इलाज के लिए परिजन उन्हें नोएडा ले गए हैं। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Also Read : CM नीतीश के इधर-उधर वाले बयान पर BJP का आया जवाब
Also Read : रिटायर्ड डीएसपी, रेलवे कर्मी सहित चार घरों में चोरी, लाखों की संपत्ति गायब
Also Read : Bank of Baroda में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
Also Read : IT-ED के पत्रों पर विशेष नजर, निबंधन कार्यालयों से मांगी जा रही रिपोर्ट
Also Read : खेत में मिली किसान की बॉडी, इलाके में सनसनी