Johar Live Desk : मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने आखिरकार कक्षा 12वीं यानी हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. लंबे इंतजार के बाद लाखों छात्रों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है. छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बोर्ड ने रिजल्ट के साथ-साथ स्कोरकार्ड और मार्कशीट भी ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है, जिसे छात्र पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी.
ऐसे करें रिजल्ट चेक :
- आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए लिंक “Meghalaya Board Class 12 Board Result 2025” पर क्लिक करें.
- नई विंडो में रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें.
- सबमिट बटन दबाएं.
- स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा.
- भविष्य के लिए रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड कर लें.
कब हुई थी परीक्षा?
मेघालय बोर्ड ने 12वीं की मुख्य परीक्षाएं इस साल 18 फरवरी से 19 मार्च 2025 के बीच आयोजित की थीं. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 4 फरवरी से 14 फरवरी के बीच कराई गई थीं. परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव भी किया गया था. फिजिक्स का पेपर, जो पहले 24 फरवरी को होना था, उसे 6 मार्च को कराया गया. इसी तरह, समाजशास्त्र का पेपर 18 मार्च को और कुछ व्यावसायिक विषयों की परीक्षा 19 मार्च को आयोजित की गई थी.
Also Read : बिहार का एक और जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, पार्थिव शरीर मंगलवार को पहुंचेगा घर