Sahibganj : झारखंड के साहिबगंज जिले में दिनदहाड़े एक दुकान में घुसकर मालिक को गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की शिनाख्त संजीव कुमार के तौर पर की गई है. घटना नगर थाना क्षेत्र की है. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता और जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह अपने दलबल के साथ स्पॉट पर पहुंचे. कुछ ही देर बाद SP अमित कुमार सिंह और मुख्यालय DSP विजय कुमार कुशवाहा भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है.
साहिबगंज जिले में दुकानदार की गो’ली मा’रकर ह’त्या, CCTV में कैद वारदात#jharkhandsahibganjnews #sahibganjnews #crimenews #shopkeepershotdead #jharkhandlatestnews pic.twitter.com/BcPAaIm70f
— Johar Live (@joharliveonweb) May 5, 2025
कैसे हुई वारदात?
पुलिस ने बताया कि संजीव कुमार अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे. दोनों ने गमछे से चेहरा ढक रखा था, जिसमें एक ने काला और दूसरे ने लाल गमछा ओढ़ा था. बाइक रोकने के बाद काले गमछे वाले बदमाश ने संजीव से उनका नाम पूछा और नाम बताते ही उनके सीने में गोली मार दी. गोली की आवाज से आसपास के दुकानदारों में भगदड़ मच गई और कई दुकानों के शटर बंद हो गए.
DSP विजय कुमार ने कहा कि…
DSP विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.
इलाके में तनाव
घटना के बाद संजीव के परिवार में कोहराम मच गया. उनके पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश और डर का माहौल है. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
Also Read : DC vs SRH : आज रात सजेगी क्रिकेट की महफिल हैदराबाद में, जानें पिच रिपोर्ट
Also Read : बहन की डोली से पहले उठी भाइयों की अर्थी