Patna : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित तीसरी अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (TRE-3) के तहत चयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. शिक्षा विभाग ने 14 जिलों के 15,528 शिक्षकों की पोस्टिंग का आदेश जारी कर दिया. शेष जिलों के शिक्षकों की पोस्टिंग भी अगले दो दिनों में कर दी जाएगी. सभी नव नियुक्त शिक्षकों को 15 मई 2025 तक अपने-अपने आवंटित स्कूल में योगदान देना अनिवार्य कर दिया गया है.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने ‘शिक्षा की बात, हर शनिवार’ कार्यक्रम के दौरान TRE-3 के तहत चयनित शिक्षकों की पोस्टिंग का आश्वासन दिया था. उसी दिन शाम को विभाग ने जिलावार पोस्टिंग आदेश जारी कर दिए.
इन जिलों में हुई इतनी नियुक्तियां :
- बांका : 667
- भोजपुर : 1178
- अरवल : 289
- भागलपुर : 961
- गोपालगंज : 1315
- कैमूर : 959
- किशनगंज : 1184
- शिवहर : 214
- नवादा : 1386
- नालंदा : 1465
- मुंगेर : 832
- बेगूसराय : 1543
- पूर्वी चंपारण : 2241
- रोहतास : 1294
गौरतलब है कि TRE-3 परीक्षा में कुल 66,603 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे. इनमें से 51,389 को 9 मार्च को नियुक्ति पत्र जारी किया गया था.
महिला शिक्षकों के लिए स्थानांतरण की सुविधा
डॉ. सिद्धार्थ ने यह भी बताया कि TRE-1 और TRE-2 के तहत बहाल महिला शिक्षकों के लिए दूरी के आधार पर जल्द ही स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू होगी. पहले उन्हें मोबाइल पर एसएमएस भेजा जाएगा और फिर वे ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपने स्थानांतरण की जानकारी प्राप्त कर सकेंगी.
विभाग की अपील
अपर मुख्य सचिव ने शिक्षकों से अपील की है कि वे समय पर अपने आवंटित विद्यालय में योगदान करें. यदि किसी कारणवश किसी शिक्षक को योगदान में कठिनाई हो रही हो, तो उसकी सूचना विभाग को दी जाए ताकि समाधान निकाला जा सके.
Also Read : शादी के बाद युवक ने सुरक्षा को लेकर सिटी एसपी से लगाई गुहार, जानें क्या है मामला…
Also Read : जम्मू-कश्मीर में सेना का वाहन 700 फीट गहरी खाई में गिरा, दो जवान शहीद
Also Read : धनबाद के जावेद पठान बनेगें “राक्षस”