Sarhasa : रविवार की अहले सुबह सहरसा रेल यार्ड में हुए दर्दनाक हादसे में दो रेलकर्मी बेतरह जख्मी हो गए. टीआरडी यार्ड में इंजन की चपेट में आने से पॉइंट्समैन मनोज प्रताप का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया, जबकि पंकज कुमार के बाएं पैर की एड़ी में गहरी चोट आई है. दोनों जख्मी कर्मियों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां मनोज प्रताप को आईसीयू में रखा गया है. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना रविवार तड़के करीब 4:30 बजे की है, जब दोनों पॉइंट्समैन ड्यूटी पर थे. मिली जानकारी के अनुसार उनकी ड्यूटी शनिवार रात 12 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक निर्धारित थी और वे इंजन शंटिंग कार्य में लगे हुए थे. इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ.
रेलवे प्रशासन ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. समस्तीपुर मंडल से वरिष्ठ डीएसओ जांच के लिए सहरसा रवाना हो चुके हैं. रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि यह स्पष्ट किया जाएगा कि यह दुर्घटना थी या किसी तरह की लापरवाही का परिणाम. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर करने की प्रक्रिया चल रही है. रेलवे ने यह भी कहा है कि संरक्षा से जुड़े मामलों में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी.
Also Read : WhatsApp ने पेश किए 8 नए इमोजी, चैटिंग एक्सपीरियंस होगा और भी मजेदार
Also Read : तोप-गोला फैक्ट्रियों में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, भारत सरकार के फैसलों से पाकिस्तान की बढ़ी बेचैनी