Bokaro (Manoj Sharma) : बोकारो जिला पुलिस में व्यापक स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. एसपी मनोज स्वर्गियारी ने कुल 23 पुलिस पदाधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है. इनमें 8 पुलिस निरीक्षक (पु.नि.) और 15 पुलिस अवर निरीक्षक (पु.अ.नि.) शामिल हैं. आदेश 30 अप्रैल 2025 को जिलादेश संख्या 840/2025 और 841/2025 के तहत जारी किए गए. बोकारो पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी निर्देश में सभी स्थानांतरित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने-अपने नए कार्यस्थलों पर योगदान करने और अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. यह तबादला आदेश वरीय स्तर से अनुमोदित है.
स्थानांतरित पुलिस निरीक्षकों के नाम और उनकी नई पोस्टिंग :
- दिवाकर मंडल – चंदनकियारी अंचल से पुलिस केंद्र, बोकारो
- मुकेश कुमार पांडेय – जरीडीह अंचल से चंदनकियारी क्षेत्र
- शैलेन्द्र कुमार सिंह – बीटीपीएस थाना प्रभारी से जरीडीह अंचल
- म.पु.नि. सोमी कुमारी – पुलिस केंद्र से बीटीपीएस थाना प्रभारी
- खुर्शीद आलम – चास थाना प्रभारी से साइबर थाना
- पिंकु कुमार यादव – साइबर थाना से चास थाना प्रभारी
- रूपेन्द्र कुमार राणा – यातायात थाना प्रभारी से पुलिस केंद्र
- नितीश कुमार – पुलिस केंद्र से यातायात थाना प्रभारी
अवर निरीक्षकों की नई पोस्टिंग निम्नलिखित है :
- अनिल लिंडा – पेंकनारायणपुर से बीएस सिटी थाना
- नितीश कुमार – साइबर थाना से पेंकनारायणपुर थाना प्रभारी
- रंजीत यादव – महुआटांड से चास थाना
- कृष्ण कुमार कुशवाहा – साइबर थाना से महुआटांड थाना प्रभारी
- नित्यानंद भोक्ता – गोमिया से बालीडीह थाना
- रवि कुमार – सेक्टर-12 से गोमिया थाना प्रभारी
- कुमार विक्रम सिंह – जरीडीह से सेक्टर-4 थाना
- बिपिन चंद्र महतो – नावाडीह से जरीडीह थाना प्रभारी
- अजीत कुमार – तेनुघाट से चास थाना
- छटन महतो – बीएस सिटी थाना से ओपी प्रभारी, तेनुघाट
- कान्ति विलास अज्ञानी – जागेश्वर विहार से थाना प्रभारी, जागेश्वर विहार
- परमानंद कुमार मेहरा – बालीडीह ओपी से ओपी प्रभारी, बालीडीह
- आनंद आजाद – पुलिस केंद्र से जागेश्वर विहार थाना प्रभारी
- पिन्टू महथा – गांधीनगर ओपी से बीएस सिटी थाना
- धनंजय कुमार सिंह – बीटीपीएस से गांधीनगर ओपी प्रभारी
इस तबादले को जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावशाली एवं उत्तरदायी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है.
Also Read : पिता बना जल्लाद, 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे की गला दबाकर की ह’त्या