जमशेदपुर: जमशेदपुर के दक्षिणी घाघीडीह पंचायत स्थित राजा तालाब में एक बार फिर बड़ी संख्या में मछलियों की मौत से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि हाल ही में मच्छरों की रोकथाम के लिए तालाब में केमिकल का छिड़काव किया गया था। छिड़काव के बाद से ही मछलियों की मौत शुरू हो गई, जिससे इलाके में पर्यावरणीय चिंता बढ़ गई है।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि कर्मियों ने तय मात्रा से अधिक केमिकल का उपयोग किया, जिससे पानी विषैला हो गया। सुबह तालाब की सतह पर सैकड़ों मरी हुई मछलियां तैरती नजर आईं। बच्चे तालाब में उतरकर मछलियां निकालते रहे, जबकि महिलाएं और बुजुर्ग उसी तालाब के गंदे पानी में स्नान करते देखे गएइससे संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ गया है।
गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी मछलियों की मौत की जांच तत्कालीन एसडीओ पारुल सिंह द्वारा करवाई गई थी, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका था।
स्थानीय लोगों की मांग है कि तालाब की नियमित सफाई, जल गुणवत्ता की जांच और केमिकल के उपयोग को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
Also read: पुरी के इस मंदिर के गेस्ट हाउस के नाम पर बना फर्जी वेबसाइट, देखें पूरी रिपोर्ट…
Also read: नाबालिग से दु’ष्कर्म के दोषी को 25 साल की सजा, 50 हजार रुपये जुर्माना
Also read: अक्षय तृतीया से पहले गिरे सोने के दाम, देखें क्या है नया रेट…