Johar Live Desk : IPL 2025 में कुल 10 टीमें खिताब के लिए जोर-आजमाइश कर रही हैं. इस बार चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद ट्रॉफी की जंग में जुटी हुई हैं. हर मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर सभी की नजरें बनी रहती हैं, क्योंकि प्लेऑफ में जगह बनाने की होड़ तेज हो चुकी है.
पर्पल कैप
गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इस सीजन के 8 मैचों में अब तक कुल 16 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव 16 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 7 मैचों में ये विकेट लिए हैं. पर्पल कैप IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है, और अगर दो गेंदबाजों के विकेट समान होते हैं, तो बेहतर इकॉनमी रेट वाले खिलाड़ी को प्राथमिकता दी जाती है.
ऑरेंज कैप
वहीं, गुजरात टाइटन्स के साई सुदर्शन इस समय ऑरेंज कैप के साथ टॉप पर हैं. सुदर्शन ने 8 मैचों में कुल 417 रन बनाए हैं, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन 368 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं. ऑरेंज कैप उस बल्लेबाज को मिलती है, जिसने पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हों. इस सीजन के पहले आठ मैचों में सुदर्शन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है.
IPL के पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने 24 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी, जबकि विराट कोहली ने 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी. दोनों ही खिलाड़ी इस सीजन में भी अपनी टीमों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और अगले मैचों में इनकी मौजूदगी से अंक तालिका में कोई भी उलटफेर हो सकता है. यह सीजन रोमांच से भरपूर है और आने वाले मैचों में पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में और दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल सकते हैं.