Kanpur : शादी का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया जब बारात के दौरान घोड़ी द्वारा मारी गई दुलत्ती से छह साल के बच्चे की मौत हो गई. घोड़ी के लात मारने से बच्चे का सिर चबूतरे से टकराया. आनन-फानन में उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्चे की मौत हो गई. यह घटना हनुमंत विहार थाना क्षेत्र की है. मृतक बच्चे के परिजनों ने घोड़ी के मालिक को दोषी ठहराया है.
क्या है मामला
दरअसल, हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के योगेंद्र विहार निवासी सुरेंद्र चंद्र गुप्ता ई-रिक्शा चालक हैं. परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. उन्होंने बताया कि गली में रहने वाले विक्की वाजपेयी के बेटे शरद की शादी थी. बारात निकलने के दौरान महिलाएं दूल्हे को मंदिर लेकर गई थीं. उनके घर के बाहर घोड़ी भी खड़ी थी और कुछ लोग डांस कर रहे थे. इसी दौरान घोड़ी वाले ने डंडी दिखाकर घोड़ी को नाचने का इशारा किया. तभी उसने दुलत्ती मार दी, जो पीछे खेल रहे उनके 6 साल के बेटे कृष्णा को लगी. इसके बाद उसका सिर चबूतरे से टकरा गया. गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई. बाद में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद से पूरे परिवार में मातम का माहौल है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
Also Read: ईंट भट्ठा में उग्रवादियों और ग्रामीणों के बीच मा’रधाड़, एक उग्रवादी की मौ’त

Also Read: टेरर फंडिंग मामले में कारोबारी सुदेश केडिया को बड़ा झटका, HC में याचिका खारिज
Also Read: राम रहीम को 12वीं बार पैरोल, इस बार जा सकेंगे डेरा
Also Read: घाटी में 6 ठिकानों पर NIA की RAID, आतंकी हमलों से जुड़ा है Case
Also Read: मोदी-ट्रंप की मुलाकात जल्द, व्हाइट हाउस से मिला निमंत्रण
Also Read: बागपत में बड़ा हादसा, मंच गिरने से सात की मौ’त, कई घायल

