चतरा: लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह इस समय झारखंड की राजधानी रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती हैं. पिछले रविवार को उन्हें अचानक सीने में दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद चतरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. चिकित्सकों ने उन्हें रिम्स में भर्ती कराने की सलाह दी, जहां उनकी जांच में कार्डियक अरेस्ट का पता चला. तात्कालिक चिकित्सा के तहत उन्हें स्टेंट लगाया गया, और वर्तमान में उनकी स्थिति स्थिर है.शनिवार को हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने रिम्स जाकर कालीचरण सिंह से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. सांसद मनीष जायसवाल ने ईश्वर से प्रार्थना की कि कालीचरण सिंह जल्दी स्वस्थ हों और जल्द ही अपने कार्यों में लौट सकें.

