लोहरदगा : लोहरदगा से एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि लोहरदगा में कुडू बाजार के ठेकेदार संतोष मांझी को बीच बाजार में अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या की खबर के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना रविवार सुबह की है. मिली जानकारी के अनुसार, लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र अंतर्गत कुडु बाजार में बाइक सवार अपराधियों ने ठेकेदार संतोष मांझी को गोली मार दी. बीच बाजार में अपराधियों ने ठेकेदार संतोष मांझी को गोली मारी. ठेकेदार संतोष मांझी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

