Johar Live Desk : मशहूर असमिया गायक जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में रहस्यमय मौत के मामले की जांच तेज हो गई है। सिंगापुर पुलिस ने ऑटोप्सी रिपोर्ट और शुरुआती जांच रिपोर्ट भारतीय उच्चायोग को सौंप दी है। रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि जुबिन की मौत तैराकी के दौरान डूबने से हुई, न कि स्कूबा डाइविंग में। पुलिस ने उनकी पत्नी गरिमा गर्ग से भी पूछताछ की है। हालांकि, जांच अभी जारी है।
डूबने का कारण, स्कूबा डाइविंग की अफवाहें गलत
सिंगापुर पुलिस फोर्स (SPF) ने बताया कि जुबिन सिंगापुर के लाजरस द्वीप के पास तैरते समय दौरा (सीजर) का शिकार हो गए और डूब गए। गरिमा गर्ग ने स्कूबा डाइविंग की अफवाहों का खंडन किया है। पुलिस ने पहले ही मौत में किसी साजिश की आशंका से इनकार किया था। SPF ने जनता से अपील की है कि गोपनीयता और सम्मान के लिए जुबिन की मौत से जुड़े कोई वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर शेयर न करें।
असम में सनसनीखेज मोड़ : संगीतकार और गायिका समेत 4 गिरफ्तार
इधर, असम पुलिस ने जुबिन की मौत के मामले में संगीतकार शखरज्योति गोस्वामी और गायिका अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना के समय मौके पर मौजूद दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया, जहां कुछ सबूत मिलने पर उन्हें हिरासत में लिया गया। एक अधिकारी ने कहा, “हमें उनके खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं, इसलिए गिरफ्तारी जरूरी थी।”

इससे पहले, जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। कुल 4 लोग हिरासत में हैं। जुबिन इस महोत्सव में परफॉर्म करने सिंगापुर गए थे।
CID जांच में आयोजक के खिलाफ 60 FIR
असम CID मौत की गहन जांच कर रही है। महोत्सव के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत के खिलाफ राज्य में 60 से अधिक FIR दर्ज हैं। जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा समेत करीब 10 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस को शक है कि महोत्सव से जुड़े कुछ विवादों का मौत से संबंध हो सकता है।
जुबिन गर्ग (52) असमिया संगीत जगत के सुपरस्टार थे। उनकी मौत ने पूरे पूर्वोत्तर में शोक की लहर पैदा कर दी है। बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल, बादशाह, अरमान मलिक और अभिनेता आदिल हुसैन समेत कई हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी है। असम CM हिमंता बिस्वा सरमा ने भी दुख व्यक्त किया है। पुलिस ने जांच पूरी होने तक और गिरफ्तारियां न होने की बात कही है।
Also Read : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर NDRF तैनात, ग्रामीण एसपी ने लिया जायजा