Jamshedpur : जमशेदपुर में युवा आवाज संगठन ने डॉ. अभिषेक के खिलाफ विरोध तेज करने का ऐलान किया है। संगठन के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी कर डॉ. अभिषेक की कार्यशैली की कड़ी आलोचना की और युवा नेता सागर तिवारी पर दर्ज कथित झूठे मुकदमे की निंदा की। प्रदीप सिंह ने कहा कि डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है, लेकिन डॉ. अभिषेक इसके विपरीत आचरण कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ. अभिषेक उन अभिभावकों के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज करा देते हैं, जो अपनी बेटियों को उनके पास इलाज के लिए भर्ती कराते हैं।
युवा आवाज ने इस मामले के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाने का फैसला किया है। संगठन जमशेदपुर में घर-घर जाकर लोगों को इस घटना की जानकारी देगा, ताकि भविष्य में किसी अन्य अभिभावक के साथ ऐसी घटना न हो। इसके साथ ही, शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर डॉ. अभिषेक के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, ताकि वह भविष्य में किसी पर झूठा मुकदमा दर्ज करने से पहले हजार बार सोचें। युवा आवाज ने इस अभियान को जनजागरण का हिस्सा बताया और कहा कि संगठन इस मामले में पीड़ितों के साथ खड़ा है।
Also Read : पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन 17 सितंबर को संभावित, PM दे सकते हैं बिहार को बड़ा तोहफा