Jamshedpur : पटमदा थाना क्षेत्र के चांपी गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। पटमदा कॉलेज के स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र सुनील सिंह की सांप के काटने से मौत हो गई। रविवार रात को सोते समय चित्ती सांप ने उसे गर्दन के पीछे काट लिया।
परिजन घटना के समय गहरी नींद में होने के कारण इसके बारे में अनजान रहे। सुबह जब सुनील की तबीयत बिगड़ी और उसके शरीर पर काटे का निशान देखा गया, तो उसे तुरंत एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस खबर ने परिवार पर गहरा सदमा पहुंचाया, क्योंकि सुनील उनके इकलौते बेटे थे। पूरे परिवार में मातम का माहौल है। पुलिस को सूचना मिलने पर वे अस्पताल पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंपा गया, जिन्होंने गांव में अंतिम संस्कार किया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से अपील की है कि बारिश के मौसम में सांप के बढ़ते खतरे के मद्देनजर जागरूकता अभियान चलाया जाए और गांवों में प्राथमिक उपचार और एंटी-वेनम की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। परिजनों का कहना है कि यदि समय पर एंटी-वेनम उपलब्ध होता, तो सुनील की जान बच सकती थी।