पलामू में ट्रैक्टर की चपेट में आकर युवक की मौत

Joharlive Team

डाल्टनगंज। जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि पाटन थाना क्षेत्र के केल्हार गांव निवासी विकास प्रजापति छतरपुर में बिजली विभाग में काम करता था। विकास रविवार की रात किसी काम के सिलसिले में बाइक से जा रहा था तभी सड़मा गांव के निकट ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में विकास की मौके पर ही मौत हो गयी।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर से फरार हो गया। घटना से उग्र स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम किया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद जाम हटा लिया गया। युवक का शव आज सुबह पोस्टमाॅर्टम के लिए डालटनगंज भेजा गया।

Exit mobile version