Pakur : पाकुड़ के नगर थाना पुलिस ने शहरी क्षेत्र में ई-रिक्शा से ब्राउन शुगर बेचने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नाजमी आलम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकदमिया गांव का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के पास से 13 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की हैं और उसके ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है।
नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी शंभू शरण दत्त के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। पूछताछ में सामने आया कि नाजमी आलम नवयुवकों को नशे का आदि बनाने का काम करता था। पुलिस इस मामले में और संदिग्धों की पहचान कर आगे की कार्रवाई करेगी।
पुलिस कार्रवाई के दौरान अंबेडकर चौक के पास सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। थाना प्रभारी ने कहा कि नशे के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा और भविष्य में भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं और नशे के कारोबारियों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग कर रहे हैं।
Also Read : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बेटी का नाम रखा ‘सरायाह’
Also Read : पटना में आज एलजेपी का 25वां स्थापना दिवस, हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल
Also Read : झारखंड सरकार ने JIGTSEATCCE-2025 भर्ती के लिए आमंत्रित किए आवेदन… जानें डिटेल्स


