इंग्लैंड में महिला सुपर लीग और महिला चैम्पियनशिप तत्काल प्रभाव से समाप्त

Joharlive Desk

लंदन। इंग्लैंड में महिला सुपर लीग और महिला चैम्पियनशिप को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की घोषणा कर दी गयी है।

एफए ने यह घोषणा करते हुए बताया कि अभी खिताब विजेता, प्रमोशन और रेलीगेशन पर निर्णय लिया जाना बाकी है। एफए ने बताया कि विभिन्न सिफारिशों पर चर्चा की गयी है जिन्हें एफए बोर्ड को भेजा जाएगा जो इसे 2019-20 सत्र के परिणाम पर फैसला करेगा।

एफए ने सोमवार को एक बयान में कहा, “क्लबों से मिल रहे फीडबैक के तहत 2019-20 सत्र को समाप्त करने का निर्णय महिलाओं के खेल के हित में किया गया है। यह क्लबों, एफए महिला सुपर लीग और महिला चैंपियनशिप बोर्ड और एफए को अगले सत्र के लिये योजना बनाने, तैयारी करने और उस पर ध्यान केंद्रित करने के लिये मदद करेगा।”

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इंग्लैंड के सभी फुटबॉल मैचों को 13 मार्च से स्थगित कर दिया गया है। प्रीमियर लीग क्लबों को पिछले मंगलवार से छोटे-समूहों में गैर-संपर्क प्रशिक्षण शुरू करने की अनुमति दी गई है और इंग्लैंड में पुरुषों की शीर्ष फुटबॉल लीग के जून में फिर से शुरू होने की संभावना है।

Exit mobile version